आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली का शैक्षणिक दौरा किया

0
131
Panipat News/Students of IB College made an educational visit to National Zoological Park Delhi
Panipat News/Students of IB College made an educational visit to National Zoological Park Delhi
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी कॉलेज से जीव विज्ञान विभाग के बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली का शैक्षणिक दौरा किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं जानवरों के बारे में जानकारी प्रदान करवाना था। विद्यार्थियों ने यहां पर भारतीय हॉग हिरण, चित्तीदार हिरण, काले हिरण, संगाई, सांभर हिरण, भारतीय बारहसिंगा, सफेद बाघ, तेंदुआ, भालू, जंगली बिल्ली, लोमड़ी आदि को देखा। इनमें से भारतीय हॉग और संगाई को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की रेड लिस्ट के अनुसार लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में रखा गया है। ऐसी प्रजातियां जो विलुप्त होने की कगार पर हैं, उनका यहां पर संरक्षण किया जाता है। प्राणी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इन जानवरों के बारे में जानकारी हासिल की और उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान का महत्व भी समझाया।

विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का भी भ्रमण किया

इसी दौरान विद्यार्थियों ने निकट स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का भी भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के फूलों और वनस्पतियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इससे पूर्व शैक्षणिक दल को रवाना करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि जीव विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान है। यह मानव जीवन से बहुत निकट से जुड़ा हुआ है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने विषय में जानकारी होनी चाहिए। प्रो. अंजूश्री, प्रो. रजनी, प्रो. भावना मलिक, प्रो. शिवानी और राममेहर शर्मा ने इस दौरे पर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ नेशनल जूलॉजिकल पार्क और अमृत उद्यान के विभिन्न अनुभवों को संकलित किया।