एनसीसी फेस्टिवल में आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 

0
209
Panipat News/Students of IB College did excellent performance in NCC Festival
Panipat News/Students of IB College did excellent performance in NCC Festival
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के एनसीसी के तत्वावधान में कैडेट्स ने 5 वें वार्षिक एनसीसी फेस्टिवल में हिस्सा लिया तथा अच्छा प्रदर्शन किया। यह फेस्टिवल 14- 15 मार्च 2023 को “गीता विद्या मंदिर कॉलेज, सोनीपत में संपन्न हुआ। इसमें पूरे हरियाणा प्रदेश से एनसीसी कैडेट्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ग्रुप डांस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ड्रिल ट्रीम ने तृतीय स्थान हासिल किया

महाविद्यालय की ड्रिल ट्रीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। यूओ भारत ने ओवर ऑल बेस्ट कैडर प्रतियोगिता में स्लोगन प्रतियोगिता में पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता कैडेट्स के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने कैडेट्स तथा एनसीसी के अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार को सम्मानित किया तथा बधाई दी तथा कैडेट्स को भविष्य में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर लिपिक प्रेम बजाज, ममता  तथा सेवादार मदन उपस्थित रहे।