राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में डॉ. एमकेके स्कूल के विद्यार्थियों ने जीत का परचम लहराया
Panipat News/Students of Dr. MKK School hoisted the flag of victory in the state level science exhibition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ द्वारा आर्य पीजी कॉलेज पानीपत में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों के 21 कॉलेज और विद्यालयों के विभिन्न विद्यार्थियों ने टीम बनाकर भाग लिया, जिसमें विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में नवीनीकरण की अवधारणा में विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल, पानीपत के विज्ञान विभाग की ओर से प्रभजोत और जतिन के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने भाग लिया।
1100 रुपए का नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार कर डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के 11वीं कक्षा के गरिमा सदाना और वंश वधवा ने अपने वैज्ञानिक तार्किकता, गहन अध्ययन, सृजनात्मकता और बौद्धिक कुशलता के बल पर विजय का परचम लहराते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप विद्यार्थियों को 1100 रुपए का नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की दूसरी टीम के प्रतिभागी अंकिता बोखर और युक्ति जैन ने उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
विद्यार्थी इस प्रकार प्रतियोगिता मे भाग लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहेंगे
विजेताओं का मार्गदर्शन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रभजोत, अध्यापक जतिन वर्मा और दीपांशु ने किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रुचि, सृजनात्मकता और गहन अध्ययन की सराहना करते हुए यह आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यालय के विद्यार्थी इस प्रकार प्रतियोगिता मे भाग लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहेंगे।