Aaj Samaj (आज समाज), Poster Making Competition, पानीपत : मंगलवार को डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में पोस्टर निर्माण कला प्रदर्शन में पुरस्कृत हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता 21 अप्रैल को दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर आयोजित की गई थी। यह जिला अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिता थी, जिसमें पानीपत जिले के 8 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में डॉ.एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की लक्ष्मी को तृतीय पुरस्कार, सुशील कुमार को सांत्वना पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम