Panipat News क्रिकेट, कराटे और जैवलिन थ्रो में डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के छात्रों ने जीत का परचम लहराया

0
276
Students of Dr. MKK Arya Model School hoisted the flag of victory
पानीपत। डॉ .एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के अंडर 17 आयु वर्ग की क्रिकेट टीम ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंपियनशिप के अंतर्गत लक्ष्मी एकेडमी (शिमला मौलाना) क्रिकेट में जीत हासिल की है। हमारी टीम ने फाइनल मैच में दयाल सिंह स्कूल को हराया है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया चैंपियनशिप ने खेलों का आयोजन किया, जिसमें 16 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों का मार्गदर्शन कोच  प्रवीण चौहान ने किया। पानीपत ब्लॉक के सभी स्कूलों के लिए एमएएसडी में आयोजित एसजीएफआई कराटे टूर्नामेंट में डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल सात छात्रों ने भाग लिया और अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। इसमें बच्चों का मार्गदर्शन मुकेश कुमार ने किया। हमारे लिए एक और उपलब्धि जोड़ते हुए, पांच छात्रों मन्नत, कार्तिक, नमन, लक्ष्य और चेतन ने ब्लॉक स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है और उन्हें जिला स्तर पर हमारे स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इसके अतिरिक्त, शुभम जगलान 12 वीं बी-3 ने भी भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया तथा भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विजयी खिलाड़ियों को इस प्रशंसनीय उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी और उनका उत्साह बढ़ाया।