Panipat News डॉ एम.के.के.स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराया 

0
107
Students of Dr. M.K.K. School hoisted the flag of victory in the Karate Championship
पानीपत। वार्डो कराटे फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो दिनांक 3 व 4 अगस्त को आरम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल के छात्रों ने अपने कराटे के श्रेष्ठ प्रदर्शन के द्वारा जीत का परचम लहराया। कराटे चैंपियनशिप में मन्नत 11 बी तथा कार्तिक कपूर 8 बी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके साथ ही खिलाड़ी लक्ष्य 9वीं ए ने रजत पदक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित कर दिया। खिलाड़ियों श्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल विभाग के अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कहा कि जीत और हार मायने नहीं रखता है। हम अपने खिलाड़ी खेल की भावना के बल पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये ही हमारे लिए सबसे बड़ी बात होती है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते समय हार और जीत की चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर जीतते है तो पदक मिलता है और अगर हारते है तो उससे हमें सीख मिलती है। इस सीख से ही हम आगे अपने मार्ग पर चल पाएंगे।