आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का उठाया लुफ्त

0
214
Panipat News/Students of Arya Postgraduate College enjoyed the four-day educational tour
Panipat News/Students of Arya Postgraduate College enjoyed the four-day educational tour
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के बीएससी नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों ने मनाली, मणिकरण पहुंचकर चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का लुफ्त उठाया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए डॉ.अनिल कुमार सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर नया सीखते हैं।

गतिविधियों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है

डॉ.अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मनाली, हडिंबा टेंपल, वशिष्ट टेंपल, जोगनी पोल, मॉल रोड, अटल टनल, कोसकर के साथ-साथ  गरम पानी का चश्मा, राफ्टिंग और बर्फबारी का भी मजा लिया। उन्होंने बताया कि इस तरह से गतिविधियों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। दैनिक जीवन में शिक्षा व अन्य गतिविधियों के साथ-साथ इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से नया सीखने का अवसर मिलता है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रो. वंदना सैनी, प्रो.वंदना, यामीन सहित लगभग 55 विद्यार्थी मौजूद रहे।