आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एड मैड शो में पाया प्रथम व द्वितीय स्थान

0
134
Panipat News/Students of Arya PG College got first and second place in Ed Mad show
Panipat News/Students of Arya PG College got first and second place in Ed Mad show
  • विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में लेते रहना चाहिए बढ़-चढ़कर भाग : डॉ.जगदीश गुप्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों ने गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित एड मैड शो और बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान वाली टीम में विद्यार्थी कशिश, निकिता, प्रीति,आशीष व साहिल ने भाग लिया वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में विद्यार्थी आयुषी, अमन, सार्थक, चिंकी व अंजली ने भाग लिया।

 

 

Panipat News/Students of Arya PG College got first and second place in Ed Mad show
Panipat News/Students of Arya PG College got first and second place in Ed Mad show

प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए

सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बधाई दी, साथ ही इस सफलता के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा व अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रथम आने वाली टीम को 2100 रुपये व द्वितीय आने वाली टीम को 1100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। समय-समय पर विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए। इस मौके पर प्रो.विवेक गुप्ता, डॉ.मनीषा डूडेजा, प्रो.राजेश गर्ग,  प्रो.प्रिया गुप्ता व अन्य कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।