- छात्रों ने केंद्रीय फिंगर प्रिंट ब्यूरो में सीखा फिंगर प्रिंट उठाना
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गीता यूनिवर्सिटी के फॉरेसिंक साइंस विभाग द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय अपराथ रिकॉर्ड ब्यूरो व केंद्रीय फिंगर प्रिंट ब्यूरो दिल्ली का शैक्षणिक टूर कराया गया। शैक्षणिक टूर की अध्यक्षता फॉरेसिंक साइंस विभागाध्यक्ष डॉ जसकरन सिंह ने की। आयोजित टूर में जीयू के 20 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय फिंगर प्रिंट ब्यूरो दिल्ली के निदेशक रविंद्र कुमार ने बताया कि अपराध के उपरांत फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की अहम भूमिका होती है। वहीं घटना स्थल से उठाए गए नमूने का आधार पर ही अपराध करने वाले को सलाखों के पीछे पहुंचाता है।
म्यूजियम में छात्रों को अपराध से संबंधित प्रूफ दिखाए गए
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा अपराधियों के रिकॉर्ड व उनके फिंगर प्रिंट को इकट्ठा करने के लिए नैश्नल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आईडेन्टिफिकेशन सिस्टम बनाया है। जिसमें देश भर के अपराधियों के फिंगर प्रिंट सुरक्षित रखे गए है। इस अवसर पर फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों ने छात्रों को अपराध स्थल से फिंगर प्रिंट उठाने सिखाए। कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो दिल्ली में बने म्यूजियम में छात्रों को अपराध से संबंधित प्रूफ दिखाए गए। जीयू के प्रो. चांसलर अंकुश बंसल, वीसी डॉ विकास सिंह, एचओडी डॉ जसकरन सिंह ने छात्रों को रवाना किया।