Aaj Samaj (आज समाज),Students Honored With Medals,पानीपत: राजकीय माध्यमिक विद्यालय जालपाड़ में जिला परिषद के वार्ड संख्या 12 से निर्वाचित जिला पार्षद नारायण दत्त शर्मा का विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों ने नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला पार्षद ने विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि विद्या मनुष्य के लिए अमूल्य धरोहर है जिसका बंटवारा नहीं किया जा सकता। ग्राम सरपंच प्रतिनिधि एवं पंचायत सदस्यों ने भी जिला पार्षद का फूल मालाओं से स्वागत किया। विद्यालय स्टाफ ने शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर जिला पार्षद को सम्मानित किया। जिला पार्षद ने विद्यालय में मल्टीपरपज हाल बनवाने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय मुखिया कुलदीप सिंह जागलान, मुख्य शिक्षक सतीश कुमार, विजयपाल, रोशन लाल, नवीन कुमार, नीलम रानी, राजेश देवी, अनीता रानी, राजेंदर, सुभाष एवं विनोद वत्स, छात्र-छात्राएं एवं गांव के मौजिज उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook