Students honored in Piet : पाइट में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, मंच से दी स्कॉलरशिप

0
169
Panipat News-Students honored in Piet
Panipat News-Students honored in Piet

Aaj Samaj (आज समाज),Students honored in Piet, पानीपत: प्रतिभा को अगर मंच मिले, सम्‍मानित किया जाए तो बच्‍चे को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। करिअर काउंसलिंग से उन्हें पता चलता है कि वे किस क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। यह बात पानीपत रिफाइनरी के ईडी एमएल डाहरिया ने यहां पाइट कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पानीपत, सोनीपत, करनाल व आसपास के जिलों के तीन हजार से अधिक बच्‍चे व उनके अभिभावक समारोह में पहुंचे। इससे पहले ईडी डहरिया, चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्‍वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • प्रतिभा अगर सम्मानित हो तो आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है : एमएल डहरिया
  • प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया, पानीपत व आसपास के जिलों के तीन हजार से अधिक बच्‍चे पहुंचे

काउंसलिंग कर उन्हें बताया गया कि किस क्षेत्र में आगे जाना चाहिए

ईडी डहरिया ने कहा कि शिक्षक ही होते हैं, जो बच्चों की प्रतिभा की पहचान करते हैं। अगर बच्चों की प्रतिभा को पहचान लिया जाए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए तो समाज और देश की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि केवल 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले ही प्रतिभाशाली ही नहीं होते। कम नंबर लाने वाले छात्र-छात्राएं भी किसी क्षेत्र में बेहद आगे निकल सकते हैं। इसलिए यहां सभी छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कर उन्हें बताया गया कि किस क्षेत्र में आगे जाना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, रिफाइनरी से सीजीएम तरुण बेसाई, सीनियर मैनेजर विवेक शर्मा, मैनेजर रमाकांत शर्मा मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री ने फोन पर दिया संदेश

प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फोन पर बच्‍चों को संदेश दिया। किसी कारण से वह समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। गुर्जर ने कहा कि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। इस तरह के प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेशभर में होने चाहिए, जिससे होनहार छात्रों को आगे बढ़ने के लिए अवसर मिलेंगे।