सीयूईटी के माध्यम से गीता यूनिवर्सिटी मे एडमिशन ले सकते हैं छात्र

0
391
Panipat News/Students can take admission in Geeta University through CUET
Panipat News/Students can take admission in Geeta University through CUET
  • नई शिक्षा नीति के तहत जीयू मे अपनी डिग्री खुद डिजाईन कर सकते हैं छात्र : डॉ विकास सिंह
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी यूनिवर्सिटी मे दाखिले के लिए संचालित की जा रही सीयूईटी परीक्षा में गीता यूनिवर्सिटी पानीपत को शामिल किया गया है। यह यूनिवर्सिटी व आस पास  के छात्रों को गीता यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेने मे आसानी होंगी। सीयूईटी मे गीता यूनिवर्सिटी को शामिल किए जाने पर चांसलर एसपी बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, अंकुश बंसल, वीसी डॉ विकास सिंह, पीवीसी डॉ गुलशन चौहान ने स्टाफ सदस्यों व छात्रों को बधाई दी है। पानीपत में आयोजित पत्रकार वार्ता में वीसी डॉ विकास सिंह ने बताया की शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी यूनिवर्सिटी मे एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टैस्ट आयोजित करने जा रही है।

जियू ने एक नई पहल की

इस टेस्ट के लिए देश भर की 42 निजी यूनिवर्सिटी शामिल है। वहीं प्रदेश में 6 निजी यूनिवर्सिटी है जो सीयुईटी में शामिल है। अगर कोई छात्र इस टेस्ट के लिए जीयू को चुनता है उसे यूनिवर्सिटी की तरफ स्क़ालरशिप उपलब्ध करागी इससे अलग जियू ने एक नई पहल की है। इसके तहत छात्र हमारी वेबसाइट पर फ्री में ही साइकोमेट्रिक टेस्ट दे सकता है। यह टेस्ट छात्र को उसकी पेर्सनेल्टी के अनुसार कोर्स क़ा चयन कर सकता है। जीयू में नई शिक्षा नीति के अनुसार छात्रों को अपनी डिग्री को डिजाईन करने क़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य छात्रों क़ा चहुमुखी विकास करना है। इस मौके पर वीसी डॉ विकास सिंह, सहायक निदेशक सतंजय पुंडीर, सहायक प्रोफेसर इशा कालरा व पीआरओ अजय बोहत उपस्थित रहे।