इनसो ने छात्र संघ चुनाव को लेकर एसडी कॉलेज प्राचार्य को दिया ज्ञापन

0
247
Panipat News/Student Union Elections
Panipat News/Student Union Elections
Aaj Samaj, (आज समाज), Student Union Elections, पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल की अध्यक्षता में एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के छात्रों ने हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर कॉलेज प्राचार्य अनुपम अरोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इसी वर्ष ही दिल्ली, पंजाब, चण्डीगढ़, राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाएं जाएं। हर चुनाव की तरह छात्र संघ चुनाव का भी महत्व होता है। छात्र संघ चुनाव राजनीति की प्रथम पाठशाला है। छात्र संघ से ही देश के कई बड़े नेता निकलकर आए हैं। इस अवसर पर रोनक सिंह, सोमबीर जागलान, अजय शर्मा, विवेक खर्ब, सुनील पांचाल, रोबिन आदि छात्र मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

यह भी पढ़ें : Civil Service Day: पीएम ने कहा, देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए 15-25 साल पहले सेवा में आए सिविल सेवकों का बड़ा योगदान

Connect With Us: Twitter Facebook