आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। युग परिवर्तक स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जन्म जयंती वर्ष के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवाह में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि सरपंच सुनीता कादियान रही। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य रेखा ने की। इससे पूर्व वैदिक यज्ञ करके नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ भी किया गया। इसके बाद महिला सशक्तिकरण और सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रवेश संख्या को बढ़ावा देने के लिए गांव सिवाह के सभी मुख्य मार्गों पर शिक्षा जागरूकता रैली भी निकाली, जिसका नेतृत्व महिला सरपंच सुनीता कादियान ने किया।
शिक्षकों के सभी पद भरवाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं
संबोधित करते हुए सरपंच सुनीता कादियान ने कहा कि महिला इस सुंदर सृष्टि के संचालन का आधार है यही कारण है कि भारतीय संस्कृति के सभी संस्कार महिलाओं को साथ लेकर ही मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि गांव सिवाह के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के सभी पद भरवाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए अभिभावकों को निसंकोच सरकारी विद्यालयों में 12वीं तक के सभी बच्चों को प्रवेश दिलवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में सिवाह गांव के सरकारी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के उन छात्र-छात्राओं को जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें ग्राम पंचायत की ओर से समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ