आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया फेस्ट में वीडियो एडिटिंग में प्रथम पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने वीरवार को विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शानदार सफलता के लिए प्राचार्य ने इस मौके पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण व स्टाफ को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अक्टूबर को चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा में राष्ट्रीय मीडिया फेस्ट का आयोजन किया गया।
छात्र पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल वर्क में भी रुचि लेते है
जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष छात्र सूरज ने वीडियो एडिटिंग में प्रथम पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए। जनसंचार विभाग भी समय समय पर इस तरह की गतिविधियां करता रहता है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि जनसंचार विभाग के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल वर्क में भी रुचि लेते है। कॉलेज में समय – समय पर विद्यार्थियों के लिए कैम्पस मे कार्यशालाओं का भी आयोजन कराया जाता है।
ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम