- मामूली कहासुनी के चलते की थी हत्या
Aaj Samaj (आज समाज),Student Stabbed To Death,पानीपत : थाना इसराना पुलिस ने सोनीपत जिले के गांव शामड़ी निवासी छात्र 16 वर्षीय विनोद की हत्या के तीनों आरोपियों को बीती देर सायं गांव शामड़ी में बिजावा रोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र मुकेश, सचिन उर्फ अमन पुत्र सुनील व सचिन उर्फ चीता पुत्र रविंद्र निवासी शामड़ी के रूप में हुई। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने विनोद की चाकू से गोदकर हत्या करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ आरोपी सचिन उर्फ चीता की गत फरवरी में विनोद के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
चाकू घोपकर बेरहमी से विनोद की हत्या कर दी
इसकी रंजिश रखते हुए आरोपी सचिन उर्फ चीता ने अपने साथी आरोपी सचिन उर्फ अमन व मोहित के साथ मिलकर विनोद को मारने की योजना बनाई। आरोपी मोहित की विनोद के साथ भी दोस्ती थी। योजना अनुसार 3 मई की सायं आरोपी मोहित बाइक लेकर विनोद के घर पर गया। विनोद को खेतों में घूमने की बात कहकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर ले गया। जहां रास्ते में उसको साथी आरोपी सचिन उर्फ चीता व सचिन उर्फ अमन मिले। योजना अनुसार वे दोनों भी मोहित के साथ बाइक पर बैठ लिये। तीनों आरोपी बाइक को पुगथला रोड पर गांव से कुछ दूर चलने पर ट्रेन नंबर 9 की पटड़ी से होते हुए गांव काकौदा की सीम में ले गए। जहां आरोपियों ने डीआर कॉलेज के नजदीक ट्रेन की पटड़ी पर विनोद को बाइक से उतार चाकू घोपकर बेरहमी से विनोद की हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर बाइक सहित तीनों आरोपी वापिस गांव आ गए थे।
छात्र के शव पर चाकू के 27 निशान
इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयोग चाकू व बाइक बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि छात्र के शव का शुक्रवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के शव पर चाकू के 27 निशान मिले है। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि वीरवार बाद दोपहर गांव काकौदा के खेतों से गुजर रही ट्रेन नंबर 9 की पटड़ी पर खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने बारे डायल 112 पर सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस की डायल 112 गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। वह भी सूचना मिलते अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए थे। तभी जानकारी मिली की सोनीपत के गांव शामड़ी से गत बुधवार सायं से एक छात्र लापता है। सोनीपत जिला की मुडलाना चौकी से संपर्क साधा गया। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव की पहचान 16 वर्षीय विनोद पुत्र लक्ष्मण निवासी श्यामड़ी के रूप में हुई थी।
मृतक के पिता की शिकायत पर थाना इसराना में मुकदमा दर्ज
थाना इसराना में वीरवार को गांव शामड़ी निवासी लक्ष्मण पुत्र अमृत पाल ने शिकायत देकर बताया था कि उसके दो बेटे है। 3 मई की सायं करीब 5:30 बजे छोटे बेटे 16 वर्षीय विनोद को गांव निवासी मोहित पुत्र मुकेश, अमन पुत्र सुनील व सचिन उर्फ चीता घर के बुलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए थे। विनोद देर सायं तक वापिस नही आया तो बड़े बेटे ने फोन किया। मोबाइल फोन बंद मिला। बेट विनोद को वह अपने तौर पर तलाश करते हुए वीरवार को गांव काकौदा के खेतों से गुजर रही ड्रेन नंबर नौ की पटड़ी पर पहुंचे तो विनोद का शव खून से लथपथ हालत में मिला। जिसके शरीर पर चाकू लगने के निशान है। मोहित, सचिन व अमन ने विनोद की चाकू घोपकर हत्या की है। पीड़ित की शिकायत पर थाना इसराना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़ें : We Women Want : महिलाओं ने बताया कैसे हैं वे पुरुषों की तुलना में बेहतर प्रबंधक
ये भी पढ़ें : We Women Want: व्यायाम के लिए जितना समय मिले, जरूर करें
ये भी पढ़ें : We Women Want 5th Episode: जानिए एपिसोड में कितनी मददगार है आईवीएफ