छात्रा रजनी ने कविता प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
281
Panipat News/Student Rajni got first place in the district in poetry competition
Panipat News/Student Rajni got first place in the district in poetry competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी में स्पेल बी प्रतियोगिता में स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा रजनी पुत्री सतीश कुमार ने कविता प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर रविंदर डिकाडला ने छात्रा को सम्मानित किया। छात्र की मेहनत का प्रभाव स्कूल के सभी छात्रों पर पड़ेगा और उनमें प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जागरूक होगी।

गांव में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं

डॉक्टर रविंदर डिकाडला ने कहा कि आज का जमाना प्रतियोगिता का है, जिसमें सभी छात्रों को जी तोड़ मेहनत करनी होगी। तभी वे किसी भी प्रतियोगता में अव्वल स्थान प्राप्त कर पाएंगे। गांव में आज भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है वे हर क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं। काबड़ी स्कूल में छात्रों को अलग से कक्षाएं लगा कर सभी स्टाफ सदस्य उनको आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। हर क्षेत्र चाहे खेल कूद हो या पढाई का मामला हो, स्कूल लगातार तरक्की कर रहा है। इस अवसर पर सुनील कुमार, संदीप कुमार, मुकेश शास्त्री, हर ध्यान सिंह, अर्चना, सुमन, अनामिका नैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।