आज समाज डिजिटल, पानीपत :
मतलोडा(पानीपत)। राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा पानीपत की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं स्वयं सेवक एनएसएस निधि गांव बल्ला करनाल की 26 जनवरी को कर्तव्य पथ गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली के लिए चयन हुआ है। यह चयन एलपीयू (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी) फगवाड़ा, पंजाब में आयोजित हुए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ। इस शिविर में 200 स्वयं सेवकों ने भाग लिया था, जिस में से हरियाणा के 8 स्वयं सेवकों का चयन 26 जनवरी 2023 की गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ। महाविद्यालय की छात्रा निधि ने सभी गतिविधियों में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार, महाविद्यालय तथा पानीपत जिले का नाम रोशन किया है।
प्राचार्य डॉ. संदीप कदवाल ने छात्रा निधि को बधाई दी
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप कदवाल ने छात्रा निधि को बधाई दी। इसके साथ ही प्राचार्य ने निधि के माता पिता व एनएसएस अधिकारी डॉ. प्रियंका व मैडम लीना को उचित मार्गदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संदीप कदवाल ने डॉ.कपिंदर सिंह, एसोसिएट प्रो., जाट कॉलेज, हिसार, पूर्व एनएसएस राज्य अधिकारी का उनके मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद किया। प्राचार्य ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रो. सुदेश का व एनएसएस कोऑर्डिनेटर सुषमा जोशी का धन्यवाद किया। महाविद्यालय पहुंचने पर छात्रा का महाविद्यालय परिवार ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ रामनिवास, डॉ. पार्थ सारथी, मैडम मंजू शर्मा, डॉ. प्रियंका, प्रदीप कुमार, डॉ. गणेश दास, मैडम पूनम, निधि के पिता वेद प्रकाश उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :डीसी ने किया चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी
ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन
ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन