Student Honors Ceremony : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

0
257
Panipat News/Student Honors Ceremony at Arya Senior Secondary School
Panipat News/Student Honors Ceremony at Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज), Student Honors Ceremony, पानीपत :आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार 16 मई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान विरेन्द्र आर्य मुख्य अतिथि के रूप में तथा विद्यालय की प्रबन्धक समिति के मैनेजर रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, आर्य मेहर सिंह, राजेश आर्य, डा. सुरेन्द्र सिंह, सुमित्रा अहलावत  विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।

ओम का पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी

18 बच्चों ने मेरिट हासिल की है। आशीष ने 480 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शिवम ने 464 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा मुकुल ने 461 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एक विद्यार्थी ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य मनीष घनगस ने सभी मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों व अध्यापकों को ओम का पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, कुशाल सहगल, नवरत्न, सोनू वर्मा, सीमा, हरपाल, सुन्दर, प्रवीण वर्मा, रघुवीर दत्त, अनिल कुमार, अंकित उपस्थित रहे।