आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया 

0
147
Panipat News/Student honor ceremony organized in the premises of Arya Senior Secondary School
Panipat News/Student honor ceremony organized in the premises of Arya Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन दैनिक हवन यज्ञ से प्रारंभ हुआ। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों नेे आर्य समाज के विधि विधानों के अनुरूप जनेऊ धारण किया तथा सभी छात्रों को सत्यार्थ प्रकाश देकर पुरस्कृत किया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रबन्धक रामपाल जागलान तथा विशिष्ट अतिथि मेहर सिंह आर्य व डा. सुरेन्द्र सिंह रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। मंच संचालन प्रमोद चोपड़ा ने किया। इस अवसर पर छात्रों ने आर्य समाज व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों के सम्मान में पार्टी दी।

कठिनाईयों का डटकर सामना करते हैं और विफलता से घबराते नहीं

समारोह के मुख्य अतिथि रामपाल जागलान ने कहा कि इस दुनिया में कोई भी नहीं चाहता कि वह अपने जीवन में असफल हो या फिर हारेए जीतने की इच्छा सभी लोग रखते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ इच्छा रखते हैंए और इसके लिए प्रयास नहीं करतेए ऐसे लोगों को सफलता नहीं मिलती है। वहीं जो लोग अपने जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए विपरीत परस्थितयों में भी कठिनाईयों का डटकर सामना करते हैं और विफलता से घबराते नहीं बल्कि अपने दृढ़इच्छा के साथ इनसे सीखकर आगे बढ़ते हैंए वे लोग सफल जरूर होते हैं। इसलिए आप लोग भी अपने लक्ष्यों को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहिएए और बिना रुके आगे बढ़ते रहिए।

स्कूल के छात्र समय के पाबंद, संस्कारी और एक जिम्मेदार नागरिक है

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि आज यहाँ हम कक्षा 12वीं के छात्रों के विदाई समारोह के लिए एकत्रित हुए है। हम इन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। किसी भी स्कूल की सबसे कीमती सम्पति होती है उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र। अगर छात्र ही न हो तो हमारा स्कूल इनके बिना अधूरा है। छात्रों से ही स्कूल की शान बढ़ती है और वह स्कूल कहलाता है। लेकिन छात्रों को अच्छी शिक्षा देने में शिक्षकों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि मेरे स्कूल के छात्र समय के पाबंद, संस्कारी और एक जिम्मेदार नागरिक है।

अच्छी शिक्षा देने का पूरा श्रेय मेरे विद्यालय के सभी शिक्षकगणों को जाता है

छात्रों को इतनी अच्छी शिक्षा देने का पूरा श्रेय मेरे विद्यालय के सभी शिक्षकगणों को जाता है। हमारे विद्यालय   के छात्रों ने अनेक सामाजिक कार्यो में न केवल भाग लिया बल्कि बहुत से इनाम भी जीते है। जिससे पूरे जिले में हमारे विद्यालय का नाम और शान दोनों बढे है। और ये सभी केवल हमारे विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और प्रयासों का फल है। जिन्होंने अपनी कोशिशों से छात्रों को इतने अच्छे संस्कार और शिक्षा दिए जिससे वे आपका भविष्य उज्जवल बना सकेंगे। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook