छात्रा हिमांशी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

0
261
Panipat News/Student Himanshi secured first position in essay competition
Panipat News/Student Himanshi secured first position in essay competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत। आईबी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला निर्वाचन आयोग, पानीपत द्वारा देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा हिमांशी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन ने मेहँदी सज्जा मे प्रथम स्थान और बीसीए द्वितीय के रोहित जोशी ने रंगोली में प्रथम किया।

प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक एवं पूरी तैयारी के साथ भाग लेना चाहिए

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यालय पहुँचने पर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगी समय में दूसरो से दो कदम आगे रहने के लिए विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक एवं पूरी तैयारी के साथ भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. निधान सिंह, प्रो. पवन कुमार एवं प्रो. अंजुश्री विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।