हनुमान स्वरूप का खंडित हिस्सा प्रवाहित करने गया छात्र नदी में डूबा

0
283
Panipat News/Student drowned in the river while going to float the fragmented part of Hanuman Swaroop
Panipat News/Student drowned in the river while going to float the fragmented part of Hanuman Swaroop
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। असंध नाके के पास दिल्ली पैरलल नहर में हनुमान स्वरूप का खंडित हिस्सा प्रवाहित करने गए 12वीं कक्षा का छात्र का पैर फिसलने नदी में बह गया। परिजनों ने निजी गोताखोरों की मदद से छात्र की कई किलोमीटर दूर तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है। न ही कोई गोताखोर बुलाया गया है। न ही पानी का बहाव कम करवाया गया है। हालांकि परिवार पुलिस से इस मामले में लगातार मदद मांग रहा है। वे निजी तौर पर गोताखोरों की मांग भी कर रहे हैं, मगर पुलिस यह भी सुनवाई नहीं कर रही।

12वीं कक्षा का छात्र था सुमित

जानकारी मुताबिक दीनानाथ कॉलोनी में हरिसिंह चौक के रवि मोहन ने बताया कि उसका छोटा भाई ललित शहर में ऑटो चलाता है। ललित के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 17 वर्षीय सुमित कॉलोनी में स्थित निजी स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र था। सुमित का दोस्त गौरव हनुमान स्वरूप धारण करता है। हनुमान स्वरूप का कुछ हिस्सा खंडित हो चुका था। ऐसे में गौरव और सुमित गुरुवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे खंडित हिस्से को दिल्ली पैरलल नहर में प्रवाहित करने के लिए गए थे। इसी दौरान सुमित का पैर फिसल गया। गौरव ने शोर मचाया, लोगों की सहायता से बचाव का प्रयास किया। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी नरेंद्र मलिक का कहना है कि छात्र की गोताखोरों की मदद से तलाश की जारी है।