एक शिक्षण संस्थान की चौथी मंजिल से नीचे गिरने पर छात्रा की मौत

0
195
Panipat News/Student dies after falling from fourth floor of College
Panipat News/Student dies after falling from fourth floor of College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एनएच-44 पर स्थित एक शिक्षण संस्थान में एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से नीचे गिर गई। घटना बाद हड़कंप मच गया और गार्ड तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कॉलेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रा को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर उसकी मौत हो गई। समालखा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक छात्रा जाह्नवी पानीपत की रहने वाली है। वह एक शिक्षण संस्थान में कंप्यूटर साइंस के दूसरे वर्ष की छात्रा थी। छात्रा की उम्र करीब 20-21 साल है। गुरुवार दोपहर को वह कॉलेज के एक ब्लॉक की चौथी मंजिल पर चली गई। वहां से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। उसकी मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।