Panipat News एक सीट पर ब्राह्मण समाज का उम्मीदवार उतारने की पुरजोर मांग की 

0
228
Strongly demanded to field a candidate from Brahmin community on one seat
पानीपत। पानीपत जिले के ब्राह्मण समाज के वकीलों ने वरिष्ठ वकील देवदत्त शर्मा और पूर्व बार एसोसिएशन प्रधान रितेश शर्मा की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पार्टी से करनाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों में से एक सीट पर ब्राह्मण समाज का उम्मीदवार उतारने की पुरजोर मांग की है। जबकि पूरे हरियाणा में ब्राह्मण समाज के लिए 20 टिकटों की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को पत्रकार वार्ता के माध्यम से चेताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी 9 विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी सीट पर ब्राह्मण समाज के उम्मीदवार को नहीं उतारती है तो ब्राह्मण समाज एकत्रित होकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जोर-शोर से प्रचार करेगा।
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से ही कांग्रेस का वोटर रहा है। परंतु पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी ब्राह्मण समाज की अनदेखी कर रही है। पहले कांग्रेस पार्टी करनाल लोकसभा क्षेत्र से ब्राह्मण समाज को उम्मीदवार बनाती थी परंतु अबकी बार लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्राह्मण समाज के अनदेखी की गई। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सबसे मजबूत दावा पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पर है क्योंकि यहां पर ब्राह्मण समाज की लगभग 30 हजार वोटें हैं। 2009 में पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बना है तब से कांग्रेस पार्टी की यहां पर 15 हजार से ज्यादा वोट नहीं आई हैं और कांग्रेस पार्टी की हर बार जमानत जब्त हुई है। उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज के संदीप भारद्वाज ने 2019 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर पानीपत ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने लगभग 21 हजार वोट प्राप्त की थी और तीसरे स्थान पर रहे थे। इसलिए हमारा सबसे मजबूत दावा पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पर बनता है। इस अवसर पर वरिष्ठ वकील आर.पी. कौशिक, यशपाल भारद्वाज, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, और सोमदत्त शर्मा के अलावा काफी संख्या में वकील उपस्थित रहे।