आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत जिले के नेशनल हाईवे 44 पर मंगलवार अलसुबह हिमाचल रोडवेज और टूरिस्ट बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों बसों में बैठी सवारियों के लिए राहत कार्य किया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल सवारियों को बाहर निकालने के बाद खून से लथपथ लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कुछ को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। कुछ को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। कुछ सवारियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
टूरिस्ट बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए
जानकारी देते हुए गाजियाबाद निवासी एक यात्री ने बताया कि वह अपने भाई, मां-चाची और बहन के साथ हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए चला था। सभी हिमाचल रोडवेज की बस में सवार थे। सुबह जब पानीपत समालखा नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो वहां कुछ सवारियों को उतारने के लिए चालक ने बस रोकी थी, बस से सवारियां उतर ही रही थीं कि पीछे से आ रही इंटरसिटी टूरिस्ट बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर ऐसी थी कि हिमाचल रोडवेज बस का पिछले और इंटरसिटी टूरिस्ट बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोनों बस काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर लगते ही बस हाईवे पर दूसरी ओर से गुजर रहे एक 14 टायरा ट्रक से जा भिड़ी, जिसमें करीब 12 यात्री घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन