खरखौदा। शहर के सरकारी अस्पताल में तीसरे दिन भी चिकित्सकों व कर्मचारियों का धरना जारी रहा। अस्पताल में ओपीडी की सेवाएं लोगों को नहीं मिल पाई, जबकि आपातकालीन ओपीडी खुली रही। क्षेत्र के लोगों का भी धरने में पूरा सहयोग रहा। अभी भी चिकित्सक व कर्मचारी महिला एसएमओ व स्टाफ नर्स के विरोध में धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक धरना जारी रखा जाएगा। जिला स्तर के अधिकारी भी धरने पर बैठे चिकित्सक व कर्मचारियों से बातचीत कर चुके है। लेकिन अभी इस बात का हल नहीं निकल पाया है। प्रतिदिन की ओपीडी न होने से यहां पर आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिससे उन मरीजों को प्राइवेट चिकित्सकों की शरण लेनी पड़ रही है।