पानीपत। पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों को लेकर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत हुई एफआईआर में सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पीडि़त को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज केसों की जांच पर भी अधीनस्थ उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की स्वयं नजर होनी चाहिए ताकि समय-समय पर जांच की मॉनीटरिंग सही दिशा में हो सके।
अपराधों के आकड़ों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयासरत
उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत केसों के चालान भी कोर्ट में तय सीमा में पेश होने चाहिए, ताकि पीडि़त को समय से न्याय मिल सके। उपायुक्त सुशील सारवान ने अतिरक्त मुख्य सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग जिला में अपराधों के आकड़ों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अपराधियों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी, ताकि जिला को अपराध मुक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सीटीएम राजेश सोनी, एडीए राजेश चौधरी व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।