होटल प्रबंधन संस्थान में स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का हुआ आयोजन 

0
328
Panipat News/Street Food Festival organized in Hotel Management Institute
Panipat News/Street Food Festival organized in Hotel Management Institute
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। होटल प्रबंधन संस्थान, पानीपत में स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमे डिग्री और डिप्लोमा के छात्र-छात्राओ ने अपने अपने फूड स्टॉल लगाए। जिसमे उन्होने तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जैसे – गोलगप्पे, भल्ला पापड़ी, पिज्जा, मैगी, चाट, चाय, ब्रैड पकोड़ा, चाउमीन, बर्गर इत्यादि शामिल है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओ के अभिभावक व संस्थान के सभी कर्मचारियो ने व्यंजनो का लुफ्ट उठाया। फेस्टिवल के दौरान भोजन की जांच, स्वस्थ आहार पर विशेष ध्यान दिया गया। अभिभावको ने व्यंजनों को बड़े ही चाव से खाया और खाने को सराहा।

छात्र-छात्राओ ने बड़े चाव से खाना बनाया

संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओ ने बड़े चाव से खाना बनाया। उन्होंने बताया कि इन छोटे-छोटे अवसरों से छात्र-छात्राओ को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। चन्दन वशिष्ठ ने बताया कि भविष्य मे भी छात्रों के लिए कई प्रकार कि गतिविधियो की तैयारी संस्थान ने की है जो कि छात्रों के भविष्य के लिए लाभदायक है। इस अवसर पर संस्थान के योगेश सिंह, आशीष सिक्का, नोबल कौशिक, नीलम रानी, सुदेश कुमारी, अनिल कुमार एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।