एमडी पब्लिक स्कूल में किया गया कहानी तथा नाट्य मंचन का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वार्ड -9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कक्षा प्री नर्सरी से केजी तक के बच्चों के लिए कहानी प्रतियोगिता का व कक्षा प्रथम से आठवीं तक के बच्चों के लिए नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न विषयों मोबाइल के दुरुपयोग, ट्रैफिक के नियमों का पालन, शिक्षा का महत्व, सोशल मीडिया के फायदे व नुकसान, पेड़ों का महत्व इत्यादि विषयों पर नाट्य मंचन किया। बच्चों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक नाट्य मंचन में हिस्सा लिया व पूरे आत्मविश्वास के साथ नाट्य मंचन किया। कहानी प्रतियोगिता में नर्सरी बी के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिला उद्यमी नेहा खंडूजा ने मुख्य जज की भूमिका निभाई
कक्षा आठवीं से पहली तक के बच्चों में कक्षा पहली व कक्षा सातवीं के बच्चों ने बेहतरीन मंचन प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध टीवी कलाकार शेरन खंडूजा व महिला उद्यमी नेहा खंडूजा ने मुख्य जज की भूमिका निभाई तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया। स्कूल चेयर पर्सन कुसुम धीमान ने सभी विजेता बच्चों को खूब-खूब बधाई दी व उन्हें इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुराना, भावना, सविता, वनिता, अर्चना, लीना दीपिका, मनजीत, निधि, दीक्षा, प्रियंका, ज्योति ग्रोवर, लीना अरोड़ा, भावना, डेज़ी भारती, शालू, कामना खुशबू वह जॉनी शर्मा इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।