आईबी पीजी कॉलेज में कहानी बनाओ एवं सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0
199
Panipat News/Story making and telling competition organized in IB PG College
Panipat News/Story making and telling competition organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा बीए प्रथम वर्ष के बच्चों के लिए कहानी बनाओ एवं सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. सोनल एवं प्रो. सृष्टि द्वारा किया गया। 50 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में मौजूद रहे, जिसमें 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कहानी बनाने के लिए विद्यार्थियों को स्लिप में हिन्टस दिए गए। सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही रचनात्मक तरीके से कहानी सुनाई। विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम दहिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मक़सद बच्चों की प्रैक्टिकल लर्निंग के साथ क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना हैं।

मंच पर दी गई प्रस्तुति कॉन्फिडेंट एवं प्रिज़नटेबल बनाने में मदद करेगी

प्राचार्य अजय गर्ग ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कॉलेज आपको मंच इसलिए दे रहा है, ताकि पढ़ाई पूरी कर जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं या अपने बिजनेस में वहाँ पर इस मंच पर दी गई यह प्रस्तुति आपको कॉन्फिडेंट एवं प्रिज़नटेबल बनाने में मदद करेगी। इस अवसर परप्रो. मंजिली, प्रो. प्रिया, प्रो. शीला प्रो. रेखा मौजूद रही। प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा प्रथम स्थान सिमरन और शालू को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान वंशिका व तरन्नुम को प्राप्त हुआ और साक्षी व आँचल तृतीय स्थानपर रही। इस अवसर पर प्राचार्य ने अंग्रेज़ी विभाग को एक सफल प्रतियोगिताका आयोजन करने के लिए बधाई दी।