Panipat News: युवाओं के भविष्य से खेल रहा भर्ती रोको गैंग : बड़ौता

0
189
Stop recruitment gang playing with the future of youth

पानीपत। सरकारी नौकरियों में कोर्ट केस के माध्यम से अड़चन लगाने पर प्रदेश में निकली भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा बुधवार को पानीपत पहुंची। क्षेत्र से भारी संख्या में युवाओं ने जीटी रोड स्थित होटल स्काईलार्क पहुंचकर यात्रा का समर्थन किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि रोजगार के दुश्मन भर्ती रोको गैंग का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्कार किया जाएगा। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थकों द्वारा सरकारी भर्तियों के खिलाफ कोर्ट केस दायर करने पर उनकी शव यात्रा निकाल बेनकाब करने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग के खिलाफ निकली शव यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी, यात्रा का मकसद गरीब बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा करना है।

पानीपत पहुंची भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा, सरकारी भर्तियों में रुकावट के खिलाफ सड़कों पर दिखा आक्रोश

सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि वे दशकों से बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाते रहे हैं। ब्राह्मण, बनिया, राजपूत और पंजाबी समुदाय के गरीब बच्चों को आरक्षण (ईपीबीजी) के लिए वे आज भी संघर्षरत हैं। हाल ही में इसके तहत सैकड़ों बच्चों की ज्वाइनिंग कराई है व चुनिंदा वंचितों की ज्वाइनिंग भी कराकर ही दम लेंगे। प्रदेशभर में जाकर बताया जाएगा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाल अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से कोर्ट में केस डलवाकर सरकारी नौकरियों को सिरे नहीं चढ़ने देना चाहते। पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस रोजगार की दुश्मन न बने बल्कि रोजगार से जुड़े मामलों में सहयोगी बने। कोर्ट केस कराकर भर्तियों में रोड़ा न अटकाए। कांग्रेस के लोग यदि ऐसे ही रोजगार में रुकावट पैदा करते रहेंगे तो वे जल्द ही कांग्रेस नेताओं के घरों व कार्यालयों का घेराव भी करेंगे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.