Aaj Samaj (आज समाज),Stolen Electricity पानीपत : गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बिजली निगम ने चोरी की बिजली से एसी चला चैन की नींद सोने वालों के खिलाफ प्लानिंग तैयार कर रही है। समालखा डिवीजन की हर सब डिवीजन में बिजली चोरी पकड़ने को लेकर टीमें गठित करने के साथ साथ हर माह 15-15 लाख की बिजली चोरी पकड़ने का टारगेट तक तय कर दिया है। जो आने वाले दिनों में एक करोड़ तक पहुंच जाएगा। दूसरी ओर गर्मी के सीजन में लोगों को बिना रुके बिजली मिल सके, इसको लेकर भी खाका तैयार किया गया है। समालखा डिवीजन के कार्यकारी अभियंता एमएस धीमान ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति सजगता दिखाने के निर्देश दिए है। साथ ही चेताया है कि ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
उपभोक्ता गर्मी में बिजली चोरी कर एसी चलाते हैं.. अब ऐसा नहीं होगा
समालखा डिविजन के कार्यकारी अभियंता एमएस धीमान ने बताया कि गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। काफी उपभोक्ता गर्मी में बिजली चोरी कर एसी चलाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसको लेकर विशेष प्लानिंग की गई है। हर सब डिविजन में टीमें गठित कर हर माह 15-15 लाख रुपये की चोरी पकड़ने का टारगेट दिया गया है। आने वाले दिनों में इसे बढ़ाया भी जाएगा। अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी काम के प्रति लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीमों ने ऐसे उपभोक्ता चिन्हित भी कर लिए हैं, जो बिजली चोरी कर रहे हैं। जल्द ही उन्हें छापेमारी कर पकड़ा जाएगा।
निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर भी होगा काम
कार्यकारी अभियंता ने बताया कि गर्मी के सीजन के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सपलाई मिल सके, इसको लेकर भी तैयारी की गई है। समालखा कस्बे के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के साथ नए भी लगाने को लेकर खाका तैयार किया गया है। जिस पर करीब 20 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि कई ट्रांसफार्मर की क्षमता 100 से बढ़ाकर 200 केवीए और 60 से 100 केवीए करने के साथ कई नए भी रखे जा रहे हैं। ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।वहीं, जहां केबल तार जर्जर हो चुकी है। वो भी बदलने का काम किया जाएगा।