Aaj Samaj (आज समाज),Stealing Money From The Donation Box,पानीपत : रेर कलां गांव के शनि मंदिर और गुगा माडी में रखें दानपात्रों का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 6 हजार रुपए उड़ाए। सदर थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पुजारी चंद्रभान ने बताया कि गांव रेर कलां में असंध रोड पर गुगा माडी पीर और शनि मंदिर का स्थान है, जिसमें मैं पुजारी हूं। गुगा माडी और शनि मंदिर में मैंने दानपात्र रखा हुआ है, ताकि जो श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं वो श्रद्धा से यहां रखें दानपात्र में दान कर सके।
एक लड़के को वहीं पर पकड़ लिया जबकि दो लड़के भाग निकले
पुजारी ने शिकायत में बताया कि 16 जून की शाम लगभग 6 बजे तीन लड़के गुगा माडी पीर और शनि मंदिर में दर्शन करने के लिए आए और वहां रखे दानपात्रों का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 6 हजार रुपए निकाल कर ले गए। जिनमें से मैंने एक लड़के को वहीं पर पकड़ लिया जबकि दो लड़के भाग निकले। जिस लड़के को मैंने पकड़ा उस लड़के ने अपना नाम विक्रम पुत्र सुरेश वासी फफड़ाना करनाल बताया। तीनों लड़कों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर पैसे दिलवाए जाएं। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 17 June 2023 : धनु राशि के लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी पर बेवजह का आरोप न लगाएं
यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई