State Vice President of Bahujan Samaj Party Narendra Rana : प्रदेश की जनता का सरकार से मोहभंग : राणा 

0
237
Panipat News/State Vice President of Bahujan Samaj Party Narendra Rana
Panipat News/State Vice President of Bahujan Samaj Party Narendra Rana
  • बसपा के सहयोग से बनेगी अगली सरकार 
Aaj Samaj (आज समाज),State Vice President of Bahujan Samaj Party Narendra Rana, पानीपत : भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को करनाल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा ने सैकड़ों गाड़ियों के काफिले को ददलाना से करनाल के लिए रवाना किया। राणा ने कहा कि करनाल में भारत रतन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस प्रदेश स्तर पर मनाया जा रहा है, जिसमें बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के भतीजे आकाश आनंद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम प्रदेश की राजनीति में बदलाव का कार्यक्रम सिद्ध होगा। आने वाले समय में प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से सरकार बनेगी और सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी के हाथ में होगी। राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता का बीजेपी सरकार से मोहभंग हो चुका है। प्रदेश सरकार से आज किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी आदि सहित हर वर्ग दुखी है। प्रत्येक वर्ग अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर है। जिसका खामियाजा आने वाले समय में इस क्रूर भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।