Aaj Samaj (आज समाज),State President Dr. Sushil Gupta, पानीपत : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता का बृहस्पतिवार को पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ प्रचार समिति के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर और राष्ट्रीय सचिव निर्मल सिंह का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डा. सुशील गुप्ता दिल्ली से करनाल में आयोजित पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिये जा रहे थे।
पहलवान खिलाड़ियों की बात को सुनना चाहिये
हालांकि इससे पहले डा. सुशील गुप्ता का कुंडली बॉर्डर, बहालगढ़ चौक, गन्नौर व समालखा में भी आप कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी से बदलाव का मन बना चुकी है। हरियाणा की जनता भी दिल्ली व पंजाब सरकारों की तर्ज पर सुविधाएं पाना चाहती है और प्रदेश में अगले वर्ष होने चुनाव में निश्चित रूप से आप की सरकार बनना तय है। उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत करते हुए पहलवान बेटियों के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपना अहंकार छोड़कर विश्व में देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान खिलाड़ियों की बात को सुनना चाहिये और सांसद बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये।
- आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया डा. सुशील गुप्ता का स्वागत
- हरियाणा में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बनेगी आप की सरकार: डा. सुशील गुप्ता
प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की लहर शुरू
वहीं जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है और आने वाले चुनाव में हरियाणा की जनता परिवर्तन करने को लेकर तैयार बैठी है। इस अवसर पर राकेश मुंजाल, राजकुमार मुंडे, देवन सलूजा, दीपक बग्गा, दीपक उप्पल,नीलम प्रणामी,सुमेर खंडरा, प्यारेलाल गुप्ता, अमित नोहरा, जोनी सग्गू, जोनी चावला, रितु अरोड़ा, प्रीतपाल खेड़ा, योगेश कौशिक, रेणू राणा, अनिल शर्मा व कृपाल सिंह सहित नवनियुक्त पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।