State Level Wartech Competition In Piet College : आधुनिक तकनीक में रूचि दिखाएं, सफलता मिलेगी : शुभम तायल 

0
195
Panipat News/State Level Wartech Competition In Piet College
Panipat News/State Level Wartech Competition In Piet College
  • प्रदेशस्‍तरीय वारटेक में पाइट, डीक्रस्‍ट व कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जीते पुरस्‍कार 
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Wartech Competition In Piet College, पानीपत : अगर तकनीक के साथ नहीं चलेंगे। इसे नहीं समझेंगे तो पिछड़ जाएंगे। जमाना अब चैटजीटीपी तक पहुंच चुका है। आधुनिक तकनीक को सीख लेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। यह बात पाइट की गवर्निंग बॉडी के सदस्‍य शुभम तायल ने कही। दरअसल, अवसर था प्रदेशस्‍तरीय वारटेक प्रतिस्‍पर्धा का। यहां दिल्‍ली, उत्‍तरप्रदेश व हरियाणा के कॉलेजों के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिस्‍पर्धा में भाग लिया।

दुनिया तेजी के साथ बदली, हमारी शिक्षा पद्धति को भी बदलना होगा

कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डॉ.जेएस सैनी, डॉ.बीबी शर्मा, विभाग अध्‍यक्ष डॉ.दिनेश वर्मा, बाबा मस्‍तनाथ यूनिवर्सिटी से डॉ.बिजेंद्र व पाइट से राजन सलूजा ने दीप प्रज्‍वलन से किया। शुभम तायल ने कहा कि कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने यह प्रतिस्‍पर्धा कराई। कोरोना के बाद से आइटी सेक्‍टर में बड़ा उछाल आया है। दुनिया तेजी के साथ बदली है। उसी अनुसार हमारी शिक्षा पद्धति को भी बदलना होगा। वारटेक के प्रथम विजेता को 3100, द्वितीय को 2100 व तृतीय को 1100 रुपये का नकद पुरस्‍कार दिया गया। एपाथन में बीटेक की संजना, देव्‍यांश जीते। कोडिंग रीले में पाइट बीसीए की विधि, श्रुति व गौतम जीते। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के साहिल, सुमित और विदित द्वितीय रहे।

ब्‍लाइंड सी में पाइट बीटेक की मुस्‍कान प्रथम

ब्‍लाइंड सी में पाइट बीटेक की मुस्‍कान प्रथम, डीक्रस्‍ट यूनिवर्सिटी मुरथल की विधि द्वितीय रही। केस स्‍टडी कंपीटिशन में पाइट की योमित व दीक्षा जीते। बीसीए के गौतम द्वितीय रहे। कोडिंग ट्रेजर हंट में बीटेक के वंश, वीर व सुमित जीते। अनमोल, शिवांश द्वितीय रहे। डी‍बगिंग मुरथल डीक्रस्‍ट की श्रुति जैन प्रथम रहीं। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की रूबी द्वितीय रही। एक्‍सक्‍वीज इट में पाइट के जय राठी, आदित्‍य, श्रेय प्रथम रहे। एमडीयू रोहतक की अचर्ना यादच, निशांत व नमन द्वितीय रहे। ब्‍लैक बॉक्‍स में डीक्रस्‍ट के पीयूष व रिषभ प्रथम रहे। वेबसाइट डेवलपमेंट में रोहित की हरिंदर व अमित प्रथम रहे। निशा, रीमा, दिव्‍या कार्यक्रम की कन्‍वीनर रहीं। इस अवसर पर डॉ.एससी गुप्‍ता, डॉ.देवेंद्र प्रसाद, डॉ.अंजू गांधी, डॉ.अखिलेश भी मौजूद रहे।