IB PG College : आईबी पीजी कॉलेज में राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
176
Panipat News/State level various competitions organized in IB PG College
Panipat News/State level various competitions organized in IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College, पानीपत : आईबी पीजी कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों जैसे यमुनानगर, करनाल, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र शाहबाद इत्यादि से लगभग 88 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई जिसका विषय महिलाओं के कानूनी अधिकार रहा। इस आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट पद्मा रानी रानी विपुल नागपाल का स्वागत पौधा देकर किया गया।

बिना किसी रोक-टोक के अपने निर्णय स्वयं लेने में बनें सशक्त

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना है। इसी के तहत हम समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाते रहते हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और उनका सर्वागीण विकास हो सके। इस आयोजन की मुख्य अतिथि एडवोकेट पद्मा रानी (चेयरपर्सन चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पानीपत)  ने कहा महिलाओं को बिना किसी रोक-टोक के अपने निर्णय स्वयं लेने के लिए सशक्त बनाना और उन्हें पुरुषों के बराबर मानना राष्ट्र की सर्वांगीण प्रगति के लिए अनिवार्य है।

प्रतियोगिताएं करवाने का उद्देश्य कानूनी अधिकारों से अवगत कराना

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ किरण मदान ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं करवाने का उद्देश्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि विश्व भर में समय-समय पर महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठती रही है। स्वतंत्रता के बाद भी महिलाओं के संबंध में अत्याचार और अपराध निरंतर घटित हो रहे थे। इन अपराधों के निवारण में कमी एवं इन पर रोक हेतु सशक्त विधान की आवश्यकता थी।
इस अवसर पर कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ पूनम मदान ने कहा कि भारतीय कानून में महिलाओं को 11 अलग-अलग अधिकार मिले हैं। इनमें अहम हैं दफ्तर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ सुरक्षा का अधिकार, किसी घटना की स्थिति में जीरो एफआईआर दर्ज करने का अधिकार और बराबर वेतन पाने का अधिकार आदि।

इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका

भाषण प्रतियोगिता में डॉ शशि प्रभा, डॉ नीलम दहिया, प्रो माधवी., रंगोली में प्रो. रंजना शर्मा , डॉ अर्पणा गर्ग, प्रो.सोनिया और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में डॉ रामेश्वर दास, डॉ शर्मिला यादव और प्रो. इरा गर्ग ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। मंच का संचालन डॉ पूनम मदान, डॉ निधि मल्होत्रा एवं प्रो. रेखा शर्मा ने किया। विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ सुनीता ढांडा, डा, प्रो. कनक शर्मा, डॉ निधि मल्होत्रा,प्रो. करुणा, प्रो. रितिका, प्रो. निशा, प्रो. मनीत कौर, प्रो. आकांक्षा शर्मा, प्रो. सुखजिंदर, प्रो. रेखा  प्रो. राहुल ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. मो. ईशाक, डॉ सुनीत शर्मा, डॉ निधान सिंह, प्रो. अजय पाल सिंह,  लेफ्टिनेंट राजेश, डॉ. जोगेश, डॉ पूनम गुप्ता, डॉ स्वाति, डॉ नेहा, प्रो.पूजा, प्रो.रेखा, प्रो.मंजू, प्रो.सुमन मलिक, प्रो. सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम: खुशी वर्मा, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत।
द्वितीय: काजल, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन,मतलोड़ा
तृतीय: अमितोज कौर, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर।
सांत्वना पुरुस्कार: हिमांशी, आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत।
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम: नितिका, वेश गर्ल्स कॉलेज, समालखा
द्वितीय: रजनी,गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, मतलोड़ा।
तृतीय: नंदिनी, गुरु नानक गर्ल्स  कॉलेज, यमुनानगर।
सांत्वना पुरुस्कार:  खुशबू, मारकंडा नेशनल कॉलेज, शाहबाद एवं रोबिन, आई.बी. (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय, पानीपत।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
प्रथम: अंशु, पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, समलखा।
द्वितीय: संध्या, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, मतलोड़ा
तृतीय: प्रीति, आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत।
सांत्वना पुरुस्कार: कोमोनिका, डिपेटमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स, कुरुक्षेत्र