State Level Task Force Review Meeting : अधिकारी हर महीने टास्क फोर्स की बैठक करके यथा स्थिति से कराएं अपडेट: संजीव कौशल

0
110
Panipat News-State Level Task Force Review Meeting
स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया एवं अन्य।
  • राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

 

Aaj Samaj (आज समाज),State Level Task Force Review Meeting,पानीपत : हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक करते हुए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन पर पुरी तरह से शिकंजा कसना होगा। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभिन्न जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों से टास्क फोर्स से जुड़े सुझाव भी मांगे। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि वे अधिकारियों के साथ हर महीने टास्क फोर्स की बैठक करके समीक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में खनन की स्थिति पर पूरी निगरानी बरती जा रही है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook