(Panipat News) पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में राज्य स्तरीय सात दिवसीय ‘पानीपत महोत्सव – तृतीय पुस्तक मेला’ के दूसरे दिन बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुरेश कुमार डीएसपी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन आयल के डीजीएमसी सुरेश कुमार ने की। दूसरे दिन का थीम ‘इतिहास में पानीपत और पानीपत का इतिहास’ एवं ‘साहित्य और इतिहास का अंतर्संबंध’ रहा और इस अवसर पर भारती ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित एवं विश्वास पाटील द्वारा रचित उनके पहले उपन्यास पानीपत पर परिचर्चा की गई। चर्चा में राजीव रंजन जन सम्पर्क अधिकारी , प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, डॉ एसके वर्मा, प्रदीप गिरी राजकीय विधालय रकसेडा, संतोष पाटिल बाबा फरीद कॉलेज भटिंडा, राजेश कुमार राजकीय विधालय समालखा, रमेश कुमार राजकीय विधालय शेरा, अनिल और दीपक त्रिपाठी राजकीय विधालय लोहारी, सचिन वत्स राजकीय विधालय किवाना आदि ने हिस्सा लिया, जिन्हें राकेश बूरा जिला शिक्षा अधिकारी का सानिध्य प्राप्त रहा। इसके अलावा छात्र दीपांशु, सूरज, अजय और कपिल ने चर्चा में हिस्सा लिया।
पानीपत की विरासत ज्ञान की विरासत : राजीव रंजन
दूसरे दिन का आकर्षण महोत्सव में पधारे चित्रकार और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स रही, जिनका विषय ‘जीवन की रक्षा होगी, तभी रक्षाबंधन त्यौहार होगा’ रहा। पेंटिंग कैंप में सोनी खन्ना गुरुग्राम, रविन्द्र कौर पंचकूला, अमित कुमार पंचकूला, राजपाल पानीपत, माधुरी गुरुग्राम, नताशा गुरुग्राम, खुशबू शर्मा, अभिलिप्सा सबत, स्वरूप कँवर, दीपांशु त्यागी, सोनम सागर, गुरलीन कौर, विवेक शर्मा और हर्शिखा शाह ने भाग लिया। दूसरी तरफ पुस्तक मेले में देशभर से लगभग 40 प्रकाशकों ने भाग लिया, जिसमे नई किताब, आधार प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, राजकमल प्रकाशन, साहित अकादमी, सामयिक प्रकाशन आदि अपनी हज़ारों की संख्या में पुस्तकें प्रदर्शित कर रहे है जिसे लेकर छात्र-छात्राओं और आगुन्तकों में उत्साह नज़र आया ।