State Level Poetry Recitation Competition : आर्य कॉलेज के रितिक ने राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में पाया प्रथम पुरस्कार

0
180
Panipat News/State Level Poetry Recitation Competition
Panipat News/State Level Poetry Recitation Competition

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

State Level Poetry Recitation Competition : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रितिक ने कुरुक्षेत्र के दयानंद महिला महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी रितिक के महाविद्यालय पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया साथ ही कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मधु गाबा व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया किकविता एसिड अटैक से संबंधित “चेहरे पर चेहरा” विषय पर थी। प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, वहीं बी.वॉक इंटीरियर डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की छात्रा अनु ने “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

 

प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए

उन्होंने बताया कि छात्र रितिक इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुका है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें अपनी कला को निखारने लिए मंच की आवश्यकता होती है, इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए, सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मधु गाबा, प्राध्यापिका मीनाक्षी, डॉ.राजेश गर्ग, डॉ.मनीषा, डूडेजा, प्राध्यापिका प्रिया गुप्ता, डॉ.राजेश टूर्ण, प्रो.पंकज चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook