आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत में लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की आगामी जिला प्रधान के चुनाव और राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव बारे एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय सभा बुलाई गई। इस सभा की अध्यक्षता संरक्षक रामफल सहरावत ने की। इस राज्य स्तरीय सभा में लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पिछले 3 सालों में लेक्चरर हित में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई व चर्चा की गई। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन राशि बढ़ाने, बोर्ड परीक्षा में उड़न दस्ते में लेक्चरर को शामिल करने, लेक्चरर पद नाम, लंबित एसीपी और एलटीसी के मामले, लेक्चरर से प्रिंसिपल प्रमोशन के लिए किए गए प्रयास, नॉन एचटेट ओर बीएड मामले में सफलता आदि कार्य पिछले 3 वर्षो के दौरान लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रयासों से फलीभूत हुए इस बारे राज्य प्रधान रविंद्र डिकाडला ने विस्तार से बताया।
संगठन के गठन और चुनाव बारे विस्तार से बताया
पूर्व प्रधान और वर्तमान चेयरमैन अनिल अहलावत ने एसोसिएशन की अनुशासन प्रियता और एकता पर विस्तार से चर्चा करी। राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य सुरेश सैनी, सुनील नेहरा, महावीर गहलावत बंसीलाल गुर्जर और संतोष ने भी आगामी दिनों में संगठन के गठन और चुनाव बारे विस्तार से बताया। आगामी जिला स्तरीय चुनाव के लिए बताया गया कि चुनाव केवल प्रधान पद के लिए ही होगा और निर्वाचित प्रधान अपनी कार्यकारिणी अपने विवेक से स्वयं बनाएगा। सभी जिला लेवल पर चुनाव करवाने के लिए राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व जिला प्रधानों की भी बतौर रिटर्निंग ऑफिसर ड्यूटी भी लगाई गई। इस मौके एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ