Arya Pratinidhi Sabha : आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन

0
294
Panipat News/State level meeting of Arya Pratinidhi Sabha organized
Panipat News/State level meeting of Arya Pratinidhi Sabha organized
Aaj Samaj, (आज समाज),State level meeting of Arya Pratinidhi Sabha organized, पानीपत : पानीपत में हुई आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य मुख्य अतिथि के रूप में तथा ओएसडी राज्यपाल गुजरात डा. राजेन्द्र सिंह विद्यालंकार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेश स्तरीय बैठक में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सेठ राधा कृष्ण आर्य ने स्वामी दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और पूर्व में हुए कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि समाज को एक नई दिषा प्रदान करने में महर्शि दयानन्द सरस्वती का अहम योगदान रहा है।

महर्षि दयानन्द बाल गुरूकुल का निरीक्षण किया

उन्होंने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का भरसक प्रयास किया है। स्वामी दयानन्द सरस्वती ने अपने जीवन में केवल एक मार्ग ही नहीं बनाया बल्कि उन्होने अनेक अलग अलग सस्थाओं व संस्थागत व्यवस्थाओं का भी सृजन किया। दयानंद ने कहा था कि जो व्यक्ति सबसे कम ग्रहण करता है और सबसे अधिक योगदान देता है वही परिपक्व है। आप कल्पना कर सकते हैं कितनी सरलता से उन्होने कितनी गंभीर बात कह दी थी। उनका ये जीवन मन्त्र आज कितनी ही चुनौतियों का समाधान देता है। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि सेठ राधा कृष्ण आर्य तथा समस्त अतिथिगणों ने महर्षि दयानन्द बाल गुरूकुल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधान विरेन्द्र पाढा, आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप सिंह कादियान, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबन्धक रामपाल जागलान तथा आर्य बाल भारती के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।