आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में भौतिकी विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. संजीव अग्रवाल, प्रो. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया, प्रो. ईरा गर्ग, डॉ. नीना जांगडा, डॉ. राकेश मोहन द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल वोहरा, डीन ऑफ कॉलेजज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. संजीव अग्रवाल, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने शिरकत की।
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.अनिल वोहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने में सहायता मिलती है। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. संजीव अग्रवाल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार की प्रतियोगिता ज्ञानवर्धक, उत्साहवर्धक होने के साथ-साथ आत्मविश्वास जागृत करने में सहायक है।
मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ़ ऑनर को समृति चिन्ह भेँट किया
भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया ने कहा कि विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनकी प्रतिभा में निखार आता है जिससे उनका सर्वागीण विकास होता है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग और भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया ने मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ़ ऑनर को समृति चिन्ह भेँट किया। कार्यक्रम का समापन भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया द्वारा मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ़ ऑनर एवं अन्य उपस्थित जनों का धन्यवाद करके किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया और विभाग के अन्य सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार हिंदू गर्ल्स कॉलेज सोनीपत, द्वितीय पुरस्कार गवर्मेंट पीजी कॉलेज अंबाला कैंट, तृतीय पुरस्कार एसडी कॉलेज अंबाला कैंट, सांत्वना पुरस्कार आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल और गवर्नमेंट कॉलेज अंबाला कैंट को मिला। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार वैश्य कॉलेज रोहतक, द्वितीय पुरस्कार आरकेएसडी पीजी कॉलेज कैथल, आईबी पीजी कॉलेज पानीपत, तृतीय पुरस्कार दयाल सिंह कॉलेज करनाल और सांत्वना पुरस्कार एसडी कॉलेज अंबाला कैंट को मिला। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में लगभग 20 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. राकेश मोहन, डॉ. नीना जांगड़ा, प्रो. ईरा गर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच का संचालन भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया व प्रो. गरिमा ने किया प्रो. अंजलि ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उप- प्राचार्य प्रो. पी.के. नरूला, प्रो. सोनिया, डॉ. किरण, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. नीलम, डॉ. विक्रम, डॉ. निधि प्रो. गरिमा, प्रो. अंजलि, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. मंजली, प्रो. सोनिया वर्मा, प्रो. मोहित आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित