Aaj Samaj, (आज समाज),State Level Competition Saksham 2023, पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत के छात्र – छात्राओं का एसडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता “सक्षम 2023” में शानदार प्रदर्शन रहा। एसडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “सक्षम 2023” के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्न प्रतियोगिता, टैगलाइन प्रतियोगिता, स्टॉक एथन, इन सिग्निया इत्यादि करवाई गई जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सौरभ ने स्टॉक एथन में प्रथम, टिंकू ने टैग लाइन में द्वितीय और आरती, अलीशा व सचिन ने क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग
विद्यार्थियों के विजयी होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने प्रसन्न्ता जाहिर की और विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है और इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का शैक्षणिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और इससे उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब उनकी लगन व मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर प्रो. अजय पाल सिंह और प्रो. माधवी ने भी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रो. ज्योति, प्रो. राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो. निशा गोयल और प्रो. जागृति का मुख्य योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : Labour Day: मजदूर दिवस पर हुडा पार्क महेंद्रगढ़ के बाहर प्याऊ स्थापित
यह भी पढ़ें : Scholarship Scheme: डॉ. बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना