आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 28,29 व 30 जुलाई को नम्बरदारों के लिए जिला में मोबाइल वितरण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसको लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और बीडीपीओज की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिले के पानीपत, मडलौडा, इसराना, समालखा और बापौली तहसील के कुल 740 नम्बरदारों को मोबाइल वितरित किए जाएंगे। इनमें पानीपत के 148, मडलौडा के 150, इसराना के 164, समालखा के 144 और बापौली तहसील के 134 नम्बरदारों को मोबाइल मिलेंगे।

सभी नम्बरदारों का पहुंचना भी सुनिश्चित करें

मोबाइल वितरण के लिए 28 जुलाई को प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में पानीपत व मडलौडा और 29 जुलाई को प्रात: 9 बजे लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में ही इसराना तहसील के नम्बरदारों के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा। समालखा व बापौली के लिए 30 जुलाई को वैश्य कन्या महाविद्यालय नई अनाज मंडी समालखा में प्रात: 9 बजे नम्बरदारों को मोबाइल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के लिए सभी तहसीलदार अपने स्तर पर तैयारियां कर लें और सभी नम्बरदारों का पहुंचना भी सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। नम्बरदारों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें मोबाइल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

 

Panipat News/State government will give mobiles to numberdars: DC Sushil Sarwan

9 हजार रुपए तक का दिया जाएगा मोबाईल : डीसी

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि इस योजना के तहत नम्बरदारों को 9 हजार रुपए तक का मोबाईल दिया जाएगा। इसके लिए नोकिया, सैमसंग और लावा कम्पनी को अधिकृत किया गया है। अगर कोई नम्बरदार 9 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का मोबाईल खरीदना चाहता है तो उसे 9 हजार रुपए ऑनलाईन दिए जाएंगे और उन पैसों के अलावा वह ज्यादा पैसे लेकर मोबाईल खरीद सकता है। इसके लिए उसे 9 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का मोबाईल उक्त तीनों कम्पनियों में से ही खरीदना होगा। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम पानीपत विरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, जिला प्रशासन के अतिरिक्त सीईओ रवीन्द्र मलिक सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष