पूरी जांच करने तक मामला लम्बित रखने के निर्देश दिए
सांसद संजय भाटिया ने जीटी रोड पर कट खुलवाने का प्रावधान करवाया
ऊपरगामी पुल पर कट खुलने से ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी: सांसद संजय भाटिया
सांसद संजय भाटिया ने पंकज शर्मा की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने इस मामले को लेकर कड़ा संज्ञान लिया और यह बात सिरे चढ़ सकी। कटों के खुलने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। शिकायत नम्बर 7 जोकि महाबीर पुत्र ज्ञासन राम निवासी अजीजउल्लापुर द्वारा की गई थी, जिसमें सरकारी रास्ते पर आने जाने से सम्बंधित बात रखी गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि जहां-जहां भी ग्रामीणों के सरकारी नाले और रास्तों पर कब्जा है उनकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।
कॉलोनी बनाने वालों को आवागमन सुगम करना चाहिए
इसको लेकर उन्होंने निगमायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें एचएसवीपी के ईओ, डीआरओ, डीटीपी और तहसीलदार भी सदस्य होंगे। इस शिकायत से सम्बंधित बात रखते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि कॉलोनी काटने वाले लोग सरकारी रास्तों को भी बीच में ले लेते हैं और आमजन को उन रास्तों का उपयोग भी नही करने देते, जिससे उनको परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी बनाने वालों को आवागमन सुगम करना चाहिए। शिकायत नम्बर 8 में शिकायतकर्ता उपस्थित ना होने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया है। शिकायत नम्बर 9 जोकि अंकित पुत्र राजेश वासी गांव चमराड़ा द्वारा की गई थी। यह शिकायत एटीएम मशीन से पैसे निकालने को लेकर थी। इस पर मंत्री ने इसकी जांच पुलिस विभाग द्वारा कर पीडि़त को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर देने के निर्देश दिए
शिकायत नम्बर 10 जोकि जयनारायण, दुलीचंद और राजेश कुमार वासी छाजपुर द्वारा की गई थी। गबन को लेकर दी गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने एडीसी वीना हुड्डा को डीडीपीओ व पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता और लेखा अधिकारी को लेकर आगामी रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और इसके बाद सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी तरह शिकायत नम्बर 11 जोकि संदीप वशिष्ठ पुत्र राममेहर निवासी भापरा वार्ड नम्बर 2 द्वारा की गई थी जिसमें जीटी रोड के दोनों ओर इंटरलॉक टाईलें लगाकर और उन्हें उखाडऩे की शिकायत की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक को इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर देने के निर्देश दिए और शिकायतकर्ता को भी इसमें साथ रखने के निर्देश दिए गए।
पुराना कार्य शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ करवाया जाए
शिकायत नम्बर 12 जोकि मनोज कुमार पुत्र धर्म सिंह वासी खौजकीपुर खुर्द द्वारा की गई थी इसमें भी मंत्री ने 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शिकायत नम्बर 13 जोकि विकर्ण वासी खौजकीपुर द्वारा की गई थी। यह शिक्षा विभाग में गबन से सम्बंधित शिकायत थी। इसे भी अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया। शिकायत नम्बर 14 जोकि विनोद दुग्गल द्वारा की गई थी। इसमें मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि आगामी 15 दिन में नए टैण्डर लगाए जाए और पुराना कार्य शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ करवाया जाए। इस शिकायत पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि जो भी नए काम किए जाएं सम्बंधित कार्य के साथ-साथ उसमें खर्च होने वाली राशि और काम करने के समय को भी इंगित किया जाए ताकि लोग नजर रखें और कार्य का वास्तविक सोशल ऑडिट हो सके। मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि उन्होंने पहले से ही पंचायत के कार्यों में इस तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं। यहां भी भविष्य में ऐसा ही होगा।
एसडीएम व लेखा अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
शिकायत नम्बर 15 जोकि नरेन्द्र पाल रैलन द्वारा की गई थी। यह आपसी लेनदेन के मामले को लेकर अगली बैठक के लिए लम्बित रखी गई और इसमें एसडीएम व लेखा अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी सुशील सारवान ने बैठक से पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया। इस मौके पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर, इसराना विधायक बलबीर बाल्मिकी, मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, जेजेपी नेता देवेन्द्र काद्यिान, फूलवति देवी, जिला जेजेपी अध्यक्ष सुरेश काला, निगम आयुक्त यशेन्द्र सिंह, एसपी शशांक कुमार सावन, पानीपत एसडीएम विरेन्द्र कुमार ढूल, समालखा एसडीएम अश्वनी मलिक, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, सीटीएम राजेश सोनी, डीटीओ पूजा भारती, एमडी शुगर मिल नवदीप सिंह इत्यादि मौजूद रहे। इसके बाद विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने डी प्लान की बैठक भी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत