आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रिफाइनरी टाउनशिप में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा द्वारा दुर्गोत्सव के अवसर पर चार दिवसीय उपभोक्ता मेला लगाया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बैंक द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। जिसका उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय की और से आए मुख्य प्रबंधक ललित पांडे ने बताया कि रिफाइनरी टाउनशिप शाखा और रिफाइनरी बोहली शाखा ने दुर्गोत्सव में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

दस्तावेजों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी

दुर्गोत्सव मेले में आने वाले सभी आंगतुकों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली ऋण योजनाएं, क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड योजनाओं, वेतन, डीमैट खाते और निवेश योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एचएलएसटी प्रबंधक जतिन मदन, बोहली रिफाइनरी शाखा के मुख्य प्रबंधक कुलदीप अरोड़ा और रिफाइनरी टाउनशिप की प्रबंधक  गीतिका के अलावा अन्य बैंक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।