नए साल की शुरुआत रक्तदान के साथ

0
329
Panipat News/start the new year with blood donation
Panipat News/start the new year with blood donation
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नव वर्ष का आगमन सभी अपने अपने तरीके से खुशियां मना कर करते हैं। ऐसे में कुछ समाजिक संस्थाएं हैं, जो नव वर्ष का आगमन रक्तदान के साथ करेगी। ज्ञात रहे के हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी समय समय पर समाजिक कार्यों में अग्रणी रही है। किसी गरीब बेसहारा का इलाज करवाना हो या किसी की राशन की जरूरत कोरोना काल में भी संस्था द्वारा प्लाज्मा और राशन वितरण में अहम भूमिका निभाई गई थी। संस्था हर साल की शुरुआत रक्तदान के साथ करती है, जो कि पानीपत के थैलसिमिया पीड़ित मरीजों के काम आता है।

हर तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए

इस साल हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी, यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन, इनर व्हील क्लब पानीपत ने मिलकर रक्तदान कैंप लगाया है। हेल्पिंग यूथ वेलफेयर संस्था के मेंबर हीरा मनचंदा ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती हम सबको हर तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। यूनाइटेड नेशन के प्रधान राजीव मालिक ने बताया कि रक्त मशीनों में नहीं हमारे शरीर से बनता है और किसी की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील कि के रक्तदान के लिए आगे आएं। इनर व्हील क्लब पानीपत की प्रधान प्रियंका दुआ ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती।

रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे सतनाम सिंह आसन कलां, भाई वरुण विज, पूर्व मेयर भूपेंदर सिंह ने संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर अनिल मदान, सुनील चावला, बेला भाटिया, सरिता आहूजा, बिट्टू मलिक, महाराज प्रियवर, चंदन कत्याल, सरदार गुरमीत सिंह, राजेश तायल ने आए हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर 70  यूनिट ब्लड थैलसिमिया पीड़ित मरीजों के लिए एकत्रित हुआ। इस दौरान संस्थाओं के सदस्य राजीव मालिक, प्रवीन वर्मा, मोनिका बठला, राहुल तायल, संदीप बठला, पूजा सक्सेना, दीप्ति जैन, श्रुति मुंजाल, रजत वधवा, दीपक सलूजा, विजय शर्मा, राजीव मलिक, राहुल बठला, प्रभजोत, माणिक शर्मा आदि उपस्थित रहे।