आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। 15 वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेपलिंग संघ ऑफ हरियाणा के तत्वाधान में 23-24 जुलाई को पानीपत के एमएएसडी पब्लिक स्कूल पानीपत के खेल परिसर में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के 18 जिलों से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उपरोक्त प्रतियोगिता में सेंट जेवियर हाई स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदकों सहित 7 पदकों पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनुज सिन्हा ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Panipat News/St. Xavier’s High School players won 7 medals in grappling competition
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रेपलिंग खेल में इस प्रकार की उपलब्धि हासिल करना हमारे स्कूल के लिए गर्व का विषय है, उन्होंने स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर विकास शर्मा तथा कोच संजीव तोमर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सिन्हा ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में हितेन रूहल वंश, ओम, हरमन, गर्व शामिल थे। इसके अलावा यशपाल और वंश ने भी कांस्य पदकों पर कब्जा जमा कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी अगले महा 18 से 21 अगस्त को सोनीपत में आयोजित होने वाली 15 राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।