सेंट जेवियर के 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना

0
319
Panipat News/St. Xavier's 7 players leave for national grappling competition
Panipat News/St. Xavier's 7 players leave for national grappling competition
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। 15वीं जीएफआई नेशनल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21अगस्त तक सोनीपत ऋषिकुल विद्यापीठ में होने वाली प्रतियोगिता मे हरियाणा ग्रेपलिंग टीम का प्रतिनिधित्व  करने लिए सेंट जेवियर् स्कूल समालखा के 7 खिलाड़ियों को रवाना किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अनुज सिन्हा ने बताया 13 आयु वर्ग के 50 कि. लो. भार वर्ग मे हितेन, रूहल, 13 आयु वर्ग के 66 भार वर्ग में गर्व रुहल, 14 आयु वर्ग के  62 भार वर्ग में हरमन देसवाल, 14 आयु वर्ग के 100 भार वर्ग में यशपाल, 17 आयु वर्ग के 85 भार वर्ग में वंश रुहल, 17 आयु वर्ग के 100 भार वर्ग में  ओम, 18 आयु वर्ग के 58 भार वर्ग में गौरव रावल,  खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र कुंडू ने सभी खिलाड़ियों को विजयी भव आशीर्वाद देकर रवाना किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर (खेल) विकास शर्मा, कोच संजीव तोमर,  कोऑर्डिनेटर निलिमा श्रीधर,  शिल्पी जैन, आशीष जैन आदि मौजूद रहे।